दो दिनों की शांति के बाद पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत की चार चौकियों पर फायरिंग

दो दिन की शांति के बाद पाकिस्तान ने आज फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पड़ोसी मुल्क ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर भारत की चार चौकियों पर फायरिंग की. पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सुरक्षा बलों ने भी माकूल जवाब दिया है.सेना के एक सीनियर अफसर के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार दोपहर एक बजे पुंछ जिले के बनवात सेक्टर में एलओसी के पास भारत की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की. एलओसी पर तैनात भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभाला और जवाब में गोलीबारी की. आख‍िरी सूचना मिलने तक गोलीबारी जारी थी. भारत की तरफ से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.पाकिस्तान की ओर से 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की घटना पिछली बार गुरुवार रात को 20 मिनट तक कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ की सीमा चौकी पर सामने आई थी. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक से नौ अक्टूबर के बीच जबर्दस्त गोलीबारी देखने को मिली जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 13 जवानों समेत 90 लोग घायल हो गए. गोलीबारी के चलते 32 हजार लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 113 गांवों को खाली कराया गया है.पीएम ने यह भी कहा था कि जिन लोगों को गोलीबारी के कारण गांव छोड़ना पड़ा है,दोदिनोंकीशांतिकेबादपाकिस्ताननेफिरतोड़ासीजफायरभारतकीचारचौकियोंपरफायरिंग उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा मिलेगा. इसके अलावा गुरुवार को ही रक्षामंत्री अरुण जेटली ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन करता रहा, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से भी जवाब आया था कि जवाब देने में हम भी सक्षम हैं.
केरला स्टोरी
上一篇:झुग्गी से झूमर तक का सफ़र
下一篇:मेरी डार्लिंग सिस्टर-4