Team India Captain: 'रोहित के अलावा तीनों फॉर्मेट में कप्तान के लिए दूसरा ऑप्शन नहीं', पूर्व सेलेक्टर का बयान
发布时间:2023-09-15 02:45:42 作者:玩站小弟
我要评论

विराट कोहली की जगह वनडे-टी20 फॉर्मेट के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के ख
。
विराट कोहली की जगह वनडे-टी20 फॉर्मेट के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वे टीम को लीड करेंगे. यह रोहित की बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज होगी. कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है. ऐसे में खबर उड़ रही है कि रोहित को ही टेस्ट की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. वे तीनों फॉर्मेट की कमान संभाल सकते हैं.इन सभी खबरों पर कई दिग्गजों ने अपनी राय दी है. इसी बीच पूर्व बीसीसीआई सेलेक्टर सबा करीम ने भी अपनी बात रखी है. उनका मानना है कि मौजूदा समय में रोहित के अलावा अभी कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं है,रोहितकेअलावातीनोंफॉर्मेटमेंकप्तानकेलिएदूसराऑप्शननहींपूर्वसेलेक्टरकाबयान जिसे तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी जा सके.सबा करीम ने कहा कि यदि रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जाता है, तो यह प्लान कुछ समय के लिए ही होगा. भारतीय टीम के लिए 2023 का साल बेहद अहम होने वाला है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी होना है. ऐसे में बोर्ड को इन दोनों टूर्नामेंट पर ध्यान देने की जरूरत है.पूर्व सेलेक्टर ने कहा कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को किसी ऐसे प्लेयर को तैयार करने की जरूरत है, जो तीनों फॉर्मेट में खेल सके. मौजूदा समय में रोहित शर्मा ही एक ऑप्शन है, क्योंकि केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर्स को किसी ने अब तक तैयार नहीं किया है.सबा करीम ने कहा कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की बात तो छोड़ दीजिए, फिलहाल रोहित के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना भी एक चुनौती है. वह लगातार चोटिल होते रहते हैं. मुझे लगता है कि कोई बड़ा फैसला लेने से पहले ट्रेनर, फीजियो और बाकी टीम मैनेजमेंट से भी सलाह लेनी चाहिए. हमारे पास ऐसा कप्तान नहीं हो सकता, जो कोई टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटिल हो जाए.टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और उसके बाद तीन टी20 की सीरीज खेलनीहै. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16, 18 और 20 फरवरी खेलेंगी.
相关文章
- प्रेषक : रामजीहाय दोस्तो !मैं कोटा, राजस्थान का रहने वाला हूँ। मैं कोटा में अकेला रहता हूँ।मैं एक भा2023-10-04
IPL 2020 - वीरेंदर सहवाग ने उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए जो इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे
टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान वीरेंदर सहवाग ने हाल ही में उन 5 स्टार प्लेयर्स के2023-10-04Dream11 Team Prediction, IPL 2020: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, क्वालीफायर 1
आईपीएल क्वालीफायर में पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस2023-10-04IPL 2020: सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दिया बयान
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के आधार स्तम्भ बने ह2023-10-04- हाँ तो दोस्तों, मेरा नाम है विजय, उम्र २२ वर्ष। मैं बंगलोर में रहता हूँ। यहाँ रहने वाले हजारों लोगो2023-10-04
IPL 2020 - दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के बाद प्लेऑफ का समीकरण
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore)के बीच आईपीएल2023-10-04
最新评论